रामगढ़ में गणतंत्र दिवस समारोह को भव्य व सुव्यवस्थित बनाने पर प्रशासन का फोकस : तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित

KK Sagar
3 Min Read

रामगढ़। आगामी गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर बुधवार को जिला समाहरणालय के सभागार में उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक अजय कुमार भी उपस्थित रहे। इस दौरान गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह को स्थानीय सिदो–कान्हू मैदान में आयोजित किए जाने को लेकर की जा रही तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई।

बैठक में उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने संबंधित विभागों का चयन करते हुए उनके अधिकारियों को इस वर्ष जिले की योजनाओं एवं विकास कार्यों पर आधारित थीम झांकी तैयार करने का निर्देश दिया। साथ ही झांकी आयोजन को समयबद्ध एवं आकर्षक ढंग से संपन्न कराने पर बल दिया गया।

गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाली परेड के लिए 18 जनवरी तथा 20 जनवरी से 22 जनवरी तक पूर्वाभ्यास कराया जाएगा, जबकि अंतिम अभ्यास 24 जनवरी को संपन्न होगा। उपायुक्त ने पूर्वाभ्यास के दौरान मैदान में एंबुलेंस एवं चिकित्सा दल की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करने तथा किसी भी स्वास्थ्य आपात स्थिति से निपटने के लिए तत्पर रहने का निर्देश दिया।

उपायुक्त ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर मैदान के सौंदर्यीकरण, साफ-सफाई, भूमि समतलीकरण एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए नजारत उप समाहर्ता सहित संबंधित अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया।

इसके अलावा, उपायुक्त ने 25 जनवरी रात्रि 10:00 बजे से 26 जनवरी रात्रि 12:00 बजे तक जिले की सभी मदिरा दुकानों एवं बार को बंद रखने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश सहायक आयुक्त, उत्पाद को दिया।

जानकारी दी गई कि गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह सिदो–कान्हू मैदान में पूर्वाह्न 9:05 बजे से शुरू होगा। इसके पश्चात विभिन्न कार्यालयों में झंडोत्तोलन का कार्यक्रम इस प्रकार होगा—

उपायुक्त कार्यालय: 10:45 बजे,

पुलिस अधीक्षक कार्यालय: 10:50 बजे,

उप विकास आयुक्त कार्यालय: 10:55 बजे,

अनुमंडल कार्यालय: 11:10 बजे,

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय: 11:15 बजे,

पुलिस लाइन, रामगढ़: 11:30 बजे।

बैठक में झंडोत्तोलन के समय परेड व्यवस्था, पूर्वाभ्यास, राष्ट्रीय गान, विधि-व्यवस्था सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

बैठक में अपर समाहर्ता कुमारी गीतांजलि, अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग तिवारी, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अजमल हुसैन, कार्यपालक अभियंता जल संसाधन सुजीत कुमार भगत, कार्यपालक अभियंता स्पेशल डिवीजन शोखर कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक संजीत कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमारी नीलम, गुरु नानक स्कूल के प्राचार्य, राधा गोविंद स्कूल एवं डिवाइन ओंकार मिशन के प्राचार्य सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....