सीएम के जमशेदपुर आगमन कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक तैयारी तेज, डीसी, एसएसपी समेत अन्य पदाधिकारियों ने शहर में विभिन्न स्थलों का किया निरीक्षण

Manju
By Manju
1 Min Read

जमशेदपुर : आगामी 30 व 31 जनवरी को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पूर्वी सिंहभूम जिला भ्रमण के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियों को मूर्त रूप दिया जा रहा है। इसी क्रम में डीसी विजया जाधव, एसएसपी प्रभात कुमार द्वारा XLRI ऑडिटोरियम, नवनिर्मित जुगसलाई रेलवे ओवर ब्रिज व बर्मामाइंस स्थित कुष्ठ आश्रम का निरीक्षण किया गया। मौके पर एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नन्दकिशोर लाल, एसडीओ धालभूम पीयूष सिन्हा, एसओ जेएनएसी संजय कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन, डीएसपी ट्रैफिक कमल किशोर समेत प्रशासन व पुलिस विभाग के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। निरीक्षण के क्रम में जिले के वरीय पदाधिकारियों ने XLRI स्थित ऑडिटोरियम का जायजा लिया तथा दोनों जिलों के पदाधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री के बैठक को लेकर सीटों की उपलब्धता की जांच की। बैठक में दोनों जिलों के प्रभारी मंत्री के अलावा स्थानीय सासंद व विधायकण भी शामिल होंगे। सीएम द्वारा जुगसलाई आरओबी का उद्घाटन प्रस्तावित है, इसको लेकर स्थलीय निरीक्षण के क्रम में रंग रोगन आदि की समीक्षा की गई। वहीं बर्मामाइंस स्थित कुष्ठ आश्रम का भी निरीक्षण कर संबंधित पदाधिकारी को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *