झारखंड सरकार के स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग ने शुक्रवार को बड़े प्रशासनिक फेरबदल किए हैं। विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के तहत पांच चिकित्सकों का स्थानांतरण और पदस्थापन किया गया है।
डॉ. संजय कुमार चौरसिया प्राध्यापक सर्जरी विभाग सह अधीक्षक शाहिद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज, धनबाद को अगले आदेश तक प्राचार्य के पद पर पदस्थापित।
डॉ. दिनेश कुमार गिंदोड़िया– शाहिद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज, धनबाद में सर्जरी विभाग के प्राध्यापक को अधीक्षक के रूप में पदस्थापित।

सरकार ने यह फेरबदल स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार और प्रशासनिक सुगमता के मद्देनजर किया है। अधिसूचना के अनुसार, ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे।