धनबाद उपायुक्त के हस्तक्षेप के बाद: तालाबंदी में फंसे पॉलिटेक्निक छात्रों को तीन दिन अतिरिक्त समय देने की मांग

KK Sagar
2 Min Read

धनबाद। राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, निरसा, धनबाद में नामांकन प्रक्रिया के दौरान हुए विवाद से वंचित हुए छात्रों के लिए अब राहत की उम्मीद जगी है। झारखंड उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग ने परीक्षा नियंत्रक, झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद को पत्र लिखकर इन छात्रों को पुनः नामांकन हेतु तीन दिनों का अतिरिक्त समय देने की कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।

मामला 11 अगस्त का है, जब एडमिशन प्रक्रिया के दौरान विधायक अरूप चटर्जी के करीबी दो छात्रों का नामांकन ट्रांसफर सर्टिफिकेट की समस्या के कारण रोक दिया गया। इस पर विधायक कॉलेज पहुंचे और गेट पर तालाबंदी कर दी। चूंकि यह नामांकन का अंतिम दिन था, तालाबंदी के चलते 25 से 30 अन्य छात्र भी समय रहते एडमिशन नहीं करा पाए।

छात्रों का कहना है कि उनकी गलती न होने के बावजूद उनका भविष्य अधर में लटक गया। वे न्याय की मांग लेकर जिला उपायुक्त (डीसी) कार्यालय पहुंचे। डीसी ने प्राचार्य से कई बार फोन पर बात करने की कोशिश की, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुआ। अंततः डीसी के हस्तक्षेप के बाद देर रात प्राचार्य ने एक पत्र जारी किया।

संयुक्त निदेशक प्रो. (डॉ.) रंजीत कुमार सिंह ने इस पूरे मामले पर संज्ञान लेते हुए परीक्षा नियंत्रक को पत्र भेजा है, जिसमें वंचित छात्रों को तीन दिन का अतिरिक्त समय देने और इसकी सूचना समाचार पत्रों में प्रकाशित कराने का अनुरोध किया गया है।

छात्रों को अब उम्मीद है कि विभाग की सिफारिश पर शीघ्र निर्णय होगा और उन्हें एडमिशन का अवसर मिलेगा।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....