मिरर मीडिया : झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस एसके द्विवेदी की अदालत में अधिवक्ता राजीव कुमार की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। मनी लांड्रिंग के आरोपित अधिवक्ता राजीव कुमार को हाईकोर्ट से राहत मिली है।
गौरतलब है कि एक जनहित याचिका को मैनेज करने के एवज में 50 लाख रुपये की रिश्वत लेते कोलकाता पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया 1 अक्टूबर को ईडी की विशेष अदालत ने राजीव कुमार को जमानत देने से इंकार कर दिया था। इसके बाद 11 अक्टूबर को राजीव कुमार ने अपने वकील के माध्यम से झारखंड हाईकोर्ट में जमानत की अर्जी लगाई थी। याचिका पर लंबी सुनवाई के बाद आखिरकार जस्टिस एसके द्विवेदी की अदालत ने उन्हें जमानत दी।

