झरिया की पूर्व विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के खिलाफ अधिवक्ताओं ने CJM कोर्ट में दायर किया मुकदमा

KK Sagar
1 Min Read

धनबाद : झरिया की पूर्व विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के खिलाफ धनबाद के दो अधिवक्ताओं ने सीजेएम कोर्ट में मुकदमा दायर किया है। आरोप है कि हाल ही में कैंडल मार्च के दौरान उन्होंने न्यायालय पर अभद्र टिप्पणी की थी।

कैंडल मार्च के दौरान दिया विवादित बयान

जानकारी के अनुसार, पिछले दिनों जिला परिषद मैदान से रणधीर वर्मा चौक तक पूर्णिमा सिंह के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला गया था। रणधीर वर्मा चौक पर उन्होंने पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या मामले में कोर्ट के आए फैसले पर असंतोष जताया और न्यायालय को ‘अन्यायालय’ कहकर टिप्पणी की।

अधिवक्ताओं में रोष

अधिवक्ताओं का कहना है कि न्यायालय पर किसी भी व्यक्ति द्वारा अभद्र टिप्पणी किया जाना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। रणधीर वर्मा चौक सीजेएम के क्षेत्राधिकार में आता है, इसी कारण यह मुकदमा सीजेएम की अदालत में दायर किया गया है।

बयान वापसी की मांग

अधिवक्ताओं ने कहा कि पूर्णिमा सिंह को अपना विवादित बयान अविलंब वापस लेना चाहिए, अन्यथा इसके खिलाफ उनकी लड़ाई आगे भी जारी रहेगी।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....