मिरर मीडिया : अफगानिस्तान में बीती देर रात भूकंप स से धरती डोल गई मंगलवार-बुधवार की रात आधे घंटे के अंदर दो बार भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। हालांकि भूकंप से अभी तक किसी भी तरह के जान या माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, बुधवार को अफगानिस्तान के फैजाबाद में भूकंप के दो तेज झटके आए। पहला भूकंप रात 12.28 बजे फैजाबाद से 126 किमी पूर्व 80 किमी की गहराई में आया। जबकि, दूसरी भूकंप रात 12.55 बजे फैजाबाद से 100 किमी दक्षिण-पूर्व में 100 किमी की गहराई में दर्ज किया गया। जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.8 मापी गई
वहीं पहले भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 मापी गई। ये भूकंप अक्षांश: 36.90 और लंबाई: 71.95, गहराई: 80 किमी की गहराई में फैजाबाद से 126 किमी किमी पूर्व में आया।