भारत का पड़ोसी देश अफगानिस्तान भूकंप के तेज झटकों से दहल उठा। रविवार और सोमवार की देर रात यहां लगातार कई भूकंप आए, जिनकी तीव्रता 6.3 से 5.0 के बीच दर्ज की गई। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने इसकी पुष्टि की है।
दिल्ली में आधी रात दहशत
बीती रात जब लोग गहरी नींद में थे, तभी दिल्ली-एनसीआर में तेज झटके महसूस किए गए। झटके इतने तेज थे कि लोग घरों से बाहर निकल आए। अफगानिस्तान के पूर्वी हिस्से को इसका केंद्र बताया गया है।
मौतें और तबाही
अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के मुताबिक, भूकंप का केंद्र नंगरहार प्रांत में, पाकिस्तान सीमा के पास था। यह झटका स्थानीय समय रात 11:47 बजे आया। USGS ने बताया कि झटका जलालाबाद से 27 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में 8 किलोमीटर की गहराई पर आया।
अब तक की रिपोर्ट के अनुसार अफगानिस्तान में 9 लोगों की मौत हुई है और कई लोग घायल बताए जा रहे हैं।
भारी नुकसान की आशंका
USGS के मॉडल के अनुसार, इस भूकंप से सैकड़ों लोगों की मौत और व्यापक क्षति की आशंका है। करीब 5 लाख लोग प्रभावित हुए, जिन्हें मध्यम से लेकर बेहद तीव्र झटके महसूस हुए।
विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे झटके कमजोर संरचनाओं को भारी नुकसान पहुंचा सकते हैं और प्रभावित इलाकों में राहत-बचाव कार्य तेजी से चलाना होगा।