दुनिया के सबसे बड़े खेल आयोजन ओलंपिक गेम्स में एक बार फिर क्रिकेट की वापसी होने जा रही है। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) ने घोषणा की है कि लॉस एंजलिस में 2028 में होने वाले ओलंपिक खेलों में क्रिकेट को शामिल किया जाएगा। 128 साल बाद क्रिकेट की वापसी की इस खबर ने भारत समेत सभी क्रिकेट प्रेमी देशों में उत्साह की लहर दौड़ा दी है।
ओलंपिक में क्रिकेट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिसमें सिर्फ 6 पुरुष और 6 महिला टीमें हिस्सा लेंगी। मेजबान अमेरिका को इसमें सीधी एंट्री मिलेगी, जबकि बाकी 5 टीमें ICC की टी20 रैंकिंग के आधार पर तय होंगी।
भारत की संभावित प्लेइंग-11 (ओलंपिक 2028)
ओलंपिक 2028 अभी तीन साल दूर है, लेकिन अगर मौजूदा प्रदर्शन और युवा खिलाड़ियों की क्षमता को देखें, तो भारत की संभावित प्लेइंग-11 कुछ इस तरह हो सकती है:
- अभिषेक शर्मा (ओपनर) – बाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज, पावरप्ले में तेजी से रन बनाने में माहिर।
- शुभमन गिल (ओपनर) – तकनीकी रूप से मजबूत और निरंतर रन बनाने वाले बल्लेबाज, 2028 में अपने करियर के पीक पर होंगे।
- संजू सैमसन (विकेटकीपर-बल्लेबाज) – आक्रामक अंदाज और एक्सपीरियंस के साथ मिडल ऑर्डर को मजबूती देंगे।
- रिंकू सिंह – फिनिशर की भूमिका में दमदार विकल्प, आखिरी ओवरों में तेजी से रन बनाने की क्षमता।
- तिलक वर्मा – लेफ्ट हैंडेड मिडल ऑर्डर बल्लेबाज, जो कठिन परिस्थितियों में टिककर खेल सकते हैं।
- हार्दिक पांड्या (ऑलराउंडर, उप-कप्तान) – अनुभवी ऑलराउंडर, गेंद और बल्ले दोनों से अहम योगदान दे सकते हैं।
- रविंद्र जडेजा / वॉशिंगटन सुंदर (ऑलराउंडर) – दोनों ही स्पिन गेंदबाजी और बल्लेबाजी में माहिर हैं। जडेजा का अनुभव टीम को संतुलन देगा।
- राहुल चाहर / रवि बिश्नोई (स्पिनर) – युवा लेग स्पिनर जो विकेट लेने की क्षमता रखते हैं।
- जसप्रीत बुमराह (गेंदबाज) – अनुभवी तेज गेंदबाज, डेथ ओवर स्पेशलिस्ट।
- अर्शदीप सिंह (तेज गेंदबाज) – बाएं हाथ के स्विंग गेंदबाज, टी20 में असरदार प्रदर्शन।
- उमरान मलिक / आवेश खान (तेज गेंदबाज) – गति और आक्रमण के साथ विरोधियों को चौंकाने की क्षमता।