Homeधनबादकुछ दिन की कमी के बाद जिले में शनिवार को मिले 7...

कुछ दिन की कमी के बाद जिले में शनिवार को मिले 7 कोरोना के नए मामले : 5 व्यक्ति हुए डिस्चार्ज जबकि एक भी मौत की पुष्टि नहीं



मिरर मीडिया : कुछ दिन की कमी के बाद जिले में शनिवार को 7 नए मरीजों के मिलने की पुष्टि हुई है जबकि बड़ी राहत की बात हैं कि एक भी मरीजों की मौत नहीं हुई हैं वहीं आज 5 व्यक्ति पूर्ण स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। जिन्हें हेल्थ किट प्रदान कर 14 दिनों के लिए होम कोरेन्टाइन में उनके घर भेज दिया गया है।

इन क्षेत्रों से आए मरीज

ISM – 3
मुनिडीह – 1
वासेपुर – 1
कटरासगढ़ – 1


गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर अब लगभग समाप्त होने के कगार पर हैं परन्तु यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी कि संभावित तीसरी लहर दस्तक ना दे। क्यूंकि कोरोना का नया स्वरुप डेल्टा प्लस भारत के कई राज्यों में दस्तक दे चूका हैं। अतः खतरा अभी भी बरकरार हैं।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular