Bihar:भाभी से झगड़े के बाद बिजली के खंभे पर चढ़ी ननद, जानें कैसी बची जान

Neelam
By Neelam
2 Min Read

बिहार के गयाजी जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। भाभी से हुए झगड़े के बाद एक युवती आत्महत्या करने के लिए बिजली के खंभे पर चढ़ गई। वो 11 हजार वोल्ट के तार को छूने वाली थी, लेकिन गांव वालों ने उसे बचाने के लिए तुरंत कदम उठाए और कड़ी मेहनत के बाद उसकी जान बचाई। 

पोल पर चढ़ने वाली नदद का नाम सोनी देवी है। वो 22 साल की है। बाताया जा रहा है कि सोनी देवी का पति इस दुनिया में नहीं है। पति की मौत के बाद वो अपने मायके में रहती है। मायके में रहने के बाद से अक्सर उसका अपनी भाभी से किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा होता रहता है।

भाभी के साथ झगड़े के बाद बिजली के पोल पर चढ़ी

शुक्रवार को एक बार फिर उसका उसकी भाभी के साथ झगड़ा हो गया। भाभी ने झगड़े में उसको यहां तक कह दिया की जब तुम्हारे पति की मौत हो गई है, तो तुम भी क्यों नहीं मर जाती हो। इस बात को सुनते ही ननद घर से निकली और इस भीषण गर्मी में पास के ही बिजली के पोल पर चढ़ गई।

यूं टला बड़ा हादसा

गांव वालों ने युवती को खंभे पर चढ़ते देखा तो उन्हें किसी अनहोनी की आशंका हुई। उन्होंने तुरंत उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी। मामले की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीणों ने पावर सब स्टेशन को फोन किया। उन्होंने तत्काल बिजली आपूर्ति बंद करने की अपील की। विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बिजली सप्लाई बंद कर दी। इससे एक बड़ा हादसा टल गया।

Share This Article