बिजली विभाग की लापरवाही के कारण आम लोगों को रहे हैं परेशान
हीरापुर हटिया में सड़कों पर पोल लगाने के नाम पर गड्ढे कर छोड़ दिया
गड्ढे के कारण अक्सर हो रही है दुर्घटना, विभाग है मौन
त्योहारों के मौसम में गड्ढे नहीं भरने से घट सकती है बड़ी दुर्घटना
मिरर मीडिया : ये बिजली विभाग की ही लापरवाही कहेंगे की समय रहते अधूरे कार्य को भगवान भरोसे छोड़ दिया जिससे आम जन को आए दिन दुर्घटना का शिकार होना पड़ता है। जी हाँ ये मामला है बिजली विभाग का ! हीरापुर के लोग इन दिनों बिजली विभाग की कार्यशैली एवं लापरवाही से काफी नाराज है। बता दें कि बिजली विभाग के द्वारा प्राइवेट कंपनी को जिम्मा दिया गया अंडर वायरिंग एवं पोल लगाने की परंतु आलम ये है कि बेसुध प्राइवेट कंपनियों के द्वारा सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे करके छोड़ दिया जाता है और उनकी भराई भी नहीं की जाती है। नतीजा आए दिन लोग दुर्घटना का शिकार होते रहते हैं।
आपको बता दें कि ताजा मामला हीरापुर हटिया का है जहाँ एक सप्ताह से सड़क पर कॉल करने के लिए गड्ढे करके छोड़ दिए गए हैं रात्रि में अंधेरा होने के बाद उस गड्ढे में लगातार किसी न किसी के गिरने की शिकायत मिलती रहती है वहीं आज भी सुबह एक मजदूर उस गड्ढे में गिर पड़े और उनका दाहिना पैर टूट गया। स्थानीयों की मदद से उस मजदूर को गड्ढे से निकाला गया और इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। आक्रोशित लोगों ने बिजली विभाग से जल्द से जल्द गड्ढे की भराई करने की मांग की है।
गौरतलब है कि यह घटना पहली नहीं है शहर में कई ऐसे जगह है जहां केबल बिछाने वाली कंपनी ने गड्ढे कर सड़कों की हालत खराब कर रखी है बावजूद विभाग के द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा रही है। बरहाल पूरे मामले पर विभाग किस प्रकार से संज्ञान लेकर कार्रवाई करती है और स्थानीयो को किस प्रकार से राहत मिलती है।

