जमशेदपुर : जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी के द्वारा आज कार्यालय स्थित सभागार में भालूूबासा अस्थाई टीना शेड दुकान का आवंटन के बाद चाबी दुकानदारों को सुपुर्द किया गया। कुल 20 दुकानदार आज कार्यालय में आकर के अपना दुकान का चाबी विशेष पदाधिकारी के हाथों प्राप्त किया। 3 दुकानदार अनुपस्थित होने के कारण कार्यालय में आकर प्राप्त कर सकते हैं। जिससे अब उनको अपने व्यवसाय करने के लिए सहूलियत होगी। बता देें कि पूर्व में कार्यालय में 2 बार लॉटरी के माध्यम से दुकान का आवंटन किया गया था।

प्रथम चरण के आवंटन में कुल 18 दुकानदारों का 23 सितंबर 2021 को आवंटन हुआ था। दूसरे चरण में कुल 5 दुकानदारों का 28 फरवरी 2022 को लॉटरी के माध्यम से हुआ था। कुल 53 अस्थाई टीना शेड से निर्मित दुकानों में से 23 दुकानो का आवंटन हुआ जिनका सड़क चौड़ीकरण के दौरान अस्थाई दुकान जद में आए थे। दुकान की चाबी प्राप्त कर सभी दुकानदार हर्षित हुए। इनका कहना है कि लगभग 6 साल से प्रतीक्षा में थे। आज दुकान की चाबी प्राप्त कर प्रशासन और सरकार पर भरोसा बढ़ गया।