मिरर मीडिया : धनबाद के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र स्थित रिफ्यूजी मार्केट निवासी एक शख्स ने आत्महत्या कर ली है। शुक्रवार को युवक का शव उनके कमरे से पाया गया। वहीं कमरे में युवक का शव देखकर परिजनों में चीख-पुकार मच गयी जिसे सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए। इधर बैंक मोड़ पुलिस को ज़ब घटना की जानकारी मिली तो मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कमरे से बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। और आगे की पड़ताल में जुट गई।
इधर इस घटना को लेकर पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की जिसके मुताबिक गुरुवार को रात में किसी बात को लेकर परिजनों का पप्पू स्वामी के साथ विवाद हुआ था। ये कहा सुनी परिवार के अन्य सदस्यों के साथ भी हुई। आपसी लड़ाई शांत होने के बाद वह अपने कमरे में सोने के लिए चला गया। शुक्रवार को सुबह होने के बाद जब परिजन कमरे के बाहर से आवाज दी तो अंदर से कोई जवाब नहीं आया। तो कमरे से उसका शव पाया गया।
परिजनों कि माने तो वो अक्सर घर में सबके साथ लड़ाई झगड़ा करता रहता था। इसके पहले भी वह दो बार आत्महत्या की कोशिश कर चुका है, और हर बार परिवार वालों ने उनकी जान बचाई हैं।