बिहार के बाद अब झारखंड में भी मतदाता सूची का विशेष सघन पुनरीक्षण (SIR) कार्यक्रम शुरू होने जा रहा है। बुधवार को नई दिल्ली में हुई चुनाव आयोग की समीक्षा बैठक में इस पर चर्चा हुई। बैठक में राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने झारखंड में की गई तैयारियों की जानकारी दी।
🔹 अक्टूबर से शुरू होगा अभियान
संकेत मिले हैं कि झारखंड में SIR की प्रक्रिया अक्टूबर से शुरू हो सकती है। आयोग ने साफ कहा है कि सितंबर तक सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली जाएं ताकि अक्टूबर से मतदाताओं के बीच गतिविधियां तेज़ी से चलाई जा सकें।
🔹 मतदान केंद्रों की मैपिंग और प्रशिक्षण
झारखंड में मतदान केंद्रों की मैपिंग का काम जारी है। जिला निर्वाचन अधिकारियों, निर्वाचन अधिकारियों और सहायक निर्वाचन अधिकारियों का प्रशिक्षण पूरा हो चुका है, जबकि अन्य कर्मियों का प्रशिक्षण चल रहा है।
🔹 तय किए गए दिशा-निर्देश
बैठक में यह भी स्पष्ट किया गया कि किसी भी मतदान केंद्र पर 1,200 से अधिक मतदाता नहीं होंगे। साथ ही आयोग ने कहा कि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची से छूटे नहीं और कोई भी अपात्र व्यक्ति शामिल न हो।