लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अपनी प्राइवेट लाइफ को लेकर फिर सुर्खियों में हैं। शनिवार की शाम उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट से तब हलचल मच गई जब उनके अकाउंट पर उनकी 12 साल पुरानी प्रेमिका का जिक्र किया गया। अनुष्का यादव नाम की लड़की की तस्वीर के साथ उनके पोस्ट ने सोशल मीडिया में हलचल मचा दी। हालांकि, शनिवार को दावा किया कि उनका फेसबुक पेज ‘हैक’ कर लिया गया था। तेज प्रताप यादव के इस पोस्ट के बाद बिहार की सियासत गरमा गई है।

बीजेपी ने कहा- निजी मामले में टिप्पणी करना उचित नहीं
राजद नेता तेज प्रताप यादव के फेसबुक पोस्ट पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का बयान सामने आया है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि फेसबुक पोस्ट पर टिप्पणी करना उचित नहीं होगा। दिलीप जायसवाल ने कहा, कानून की नजर में मामला कितना तर्कसंगत है, बाद में देखा जाएगा। निजी मामले में अभी टिप्पणी करना उचित नहीं होगा।
जदयू ने क्या कहा?
बीजेपी के बाद अब जदयू की प्रतिक्रिया सामने आई है। जदयू ने तेज प्रताप यादव प्रकरण को पारिवारिक मामला बताया। नीरज कुमार ने कहा, ये उनका पारिवारिक मामला है। अगर सोशल मीडिया अकाउंट हैक हुआ है तो बिहार और देश में साइबर क्राइम ब्रांच एक्टिव है। अगर लगता है कि कुछ गलत हुआ है तो तेज प्रताप यादव को शिकायत करनी चाहिए लेकिन पोस्ट को डिलीट करना और राय देना लालू परिवार का काम है।
तेज प्रताप यादव ने कहा- मेरा पेज हुआ हैक
इससे पहले रविवार को तेज प्रताप ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी एक पोस्ट में कहा, मेरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को हैक एवं मेरे तस्वीरों को गलत तरीके से एडिट कर मुझे और मेरे परिवार वालो को परेशान और बदनाम किया जा रहा है। मैं अपने शुभचिंतको और फॉलोवर्स से अपील करता हूं कि वे सतर्क रहें और किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें।
पहले पोस्ट के जरिए की दिल की बात
इससे पहले एक फेसबुक पोस्ट में कहा गया था, मैं तेज प्रताप यादव, और मेरे साथ इस तस्वीर में जो दिख रही हैं उनका नाम अनुष्का यादव है! हम दोनों पिछले 12 सालों से एक-दूसरे को जानते हैं और प्यार भी करते हैं। हमलोग पिछले 12 सालों से रिश्ते में हैं।’ हालांकि, सोशल मीडिया पर लोगों को यह बात पसंद नहीं आई और कई लोगों ने तेज प्रताप (37) पर उनकी शादी को लेकर तंज कसा, जो 2018 में काफी धूमधाम से हुई थी।