Homeधनबादऐश्वर्या राय की फोटो वाली एडमिट कार्ड की जांच कर BBMKU ने...

ऐश्वर्या राय की फोटो वाली एडमिट कार्ड की जांच कर BBMKU ने परीक्षा के लिए छात्रा को जारी किया दूसरा एडमिट कार्ड

मिरर मीडिया : बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्‍वविद्यालय में पीजी की छात्रा के एडमिट कार्ड पर अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्‍चन की तस्वीर छपने के मामले की जांच पड़ताल के बाद छात्रा को दूसरा एडमिट कार्ड जारी किया गया जिसके बाद छात्रा ने परीक्षा दी।

इस दौरान सोमवार को एडमिट कार्ड संशोधित कराने छात्रा भी विश्‍वविद्यालय पहुंची थी। उससे पूरे मामले की जानकारी ली गई। वहीं साइबर कैफे संचालक को भी विश्‍वविद्यालय बुलाया गया, जहां से छात्रा ने अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड किया था। कुलपति ने छात्रा द्वारा पहले भरे गए आवेदन और अभी साइबर से निकाले गए एडमिट कार्ड का मिलान किया।

वहीं बीबीएमकेयू कुलपति डॉ शुकदेव भोई ने कहा कि तकनीकी कारणों से एडमिट कार्ड में गड़बड़ी की संभावना हो सकती है  इसकी जांच के लिए परीक्षा नियंत्रक को आदेश दिया गया है, छात्रा को किसी तरह परीक्षा में बैठने में परेशानी नहीं हो इसके लिए दूसरा एडमिट कार्ड उपलब्ध करा दिया गया है। वहीं छात्रा ने बताया कि उसे कुछ भी मालूम नहीं है यह कैसे हो गया बस उसे अपने कैरियर का ख्याल है और परीक्षा देना है विश्वविद्यालय इसमें पहल करें।

बता दें कि,मंगलवार से पीजी सेमेस्टर-2 सत्र 2021-23 की परीक्षा शुरू होनेवाली है। रविवार को पीजी अर्थशास्त्र की छात्रा काजल ने जब साइबर कैफे से बीबीएमकेयू वेबसाइट पर जा कर एडमिट कार्ड डाउनलोड किया तो उसे फिल्म अभिनेत्री ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन की तस्वीर और हस्ताक्षरयुक्त एडमिट कार्ड मिला। मामला विश्‍वविद्यालय तक पहुंचते ही खलबली मच गई। घटना को लेकर परीक्षा विभाग की व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।

बहरहाल गलती विश्वविद्यालय की ओर से हुई हो या किसी शातिर द्वारा BBMKU के साइट को हैक कर किया गया हो। दोनों ही परिस्थिती में बदनामी विश्विद्यालय प्रबंधन की हो रहीं है। ऐसे में विश्वविद्यालय प्रबंधन को पूरे मामले की तह तक जाकर जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की जरूरत है ताकि भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो सके।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular