Homeराज्यउड़ीसाकरोड़ों गिने जाने के बाद मशीनों ने ही काम करना किया बंद...

करोड़ों गिने जाने के बाद मशीनों ने ही काम करना किया बंद : सांसद धीरज साहू से संबंधित कंपनी के ठिकानों पर IT विभाग की छापेमारी में अब भी गिनती जारी

मिरर मीडिया : राज्यसभा सांसद धीरज साहू से संबंधित कंपनी के ठिकानों पर IT विभाग की टीम ने छापेमारी की है और डेढ़ सौ करोड़ रूपए से अधिक नकदी जब्त की है। बुधवार तक करीब 50 करोड़ रुपये तक के नोटों की गिनती पूरी हो गई थी लेकिन अत्यधिक संख्या में नोट होने की वजह से मशीनों ने ही काम करना बंद कर दिया।

बता दें कि आयकर विभाग की टीम ने ओडिशा और झारखंड में बौध डिस्टिलरीज प्राइवेट लिमिटेड पर छापेमारी की है। साथ ही कंपनी से जुड़े परिसरों से भारी मात्रा में करेंसी नोट बरामद की है। आयकर विभाग के मुताबिक, ओडिशा के बोलांगीर और संबलपुर एवं झारखंड के राजधानी रांची समेत लोहरदगा में तलाशी ली जा रही है।

हालांकि छापेमारी अभियान जारी है और  तकरीबन डेढ़ सौ करोड़ से ऊपर तक पैसों की बरामदगी होने की बात सामने आ रही है। फिलहाल छापेमारा कर रही आयकर विभाग की टीम कोशिश कर रही है कि अलग-अलग जगहों पर जो टीमें हैं उनसे जानकारी हासिल करने के बाद नोटों के गिनती पूरी की जा सकें। 

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular