डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: छठ महापर्व के समाप्त होने के बाद अब कार्यस्थलों पर लौटने वालों की ट्रेनों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है। धनबाद होकर नई दिल्ली जाने के लिए चार नियमित और दो स्पेशल ट्रेनें चलती हैं, लेकिन किसी भी ट्रेन में सीट उपलब्ध नहीं है। ट्रेन संख्या 12313 सियालदह-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में 11 नवंबर को नो रूम हो गया है। तीसरी और दूसरी एसी क्लास में टिकट उपलब्ध नहीं है और यह स्थिति पूरे नवंबर माह तक बनी रहने की संभावना है।
मुंबई जाने वाली ट्रेनों में सीट का संकट
धनबाद से मुंबई के लिए एक नियमित और एक सप्ताह में एक दिन चलने वाली स्पेशल ट्रेन है। लेकिन इन दोनों ही ट्रेनों में सीट उपलब्ध नहीं है। ट्रेन संख्या 12321 मुंबई मेल के स्लीपर क्लास में 14 नवंबर तक बुकिंग बंद हो चुकी है। थर्ड एसी में 13 नवंबर तक और सेकंड एसी में 11 नवंबर को नो रूम की स्थिति है। साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन संख्या 01146 मुंबई-आसनसोल में भी लंबी वेटिंग लिस्ट देखी जा रही है।
चेन्नई जाने वालों के लिए भी मुश्किलें
धनबाद से चेन्नई के लिए एक नियमित और चार स्पेशल ट्रेनें संचालित होती हैं, परंतु इनमें से किसी में भी सीट उपलब्ध नहीं है। ट्रेन संख्या 13351 एलेप्पी एक्सप्रेस और धनबाद-कोयंबटूर स्पेशल ट्रेनें पूरी तरह से भरी हुई हैं। यात्रियों को लंबी वेटिंग लिस्ट का सामना करना पड़ रहा है।
रायपुर के लिए भी ट्रेनें फुल
धनबाद से रायपुर जाने के लिए छह ट्रेनें उपलब्ध हैं, जिनमें एक ट्रेन सप्ताह में दो बार चलती है और बाकी पांच ट्रेनें सप्ताह में एक बार। लेकिन इन सभी में भी लंबी वेटिंग लिस्ट देखी जा रही है, जिससे रायपुर जाने वाले यात्रियों को भी परेशानी हो रही है।
छठ महापर्व के बाद यात्रियों की बढ़ी भीड़ के कारण स्पेशल ट्रेनें भी राहत देने में असमर्थ साबित हो रही हैं।
पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।