Homeझारखंडईडी के बाद अब एनआईए ने भी मांगी सुरक्षा, गृह मंत्रालय को...

ईडी के बाद अब एनआईए ने भी मांगी सुरक्षा, गृह मंत्रालय को लिखी चिट्ठी

झारखंड: ईडी के बाद अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने भी केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर अपने कार्यालय व पदाधिकारियों की सुरक्षा का मुद्दा उठाया है।

वहीं,एनआइए के पत्र के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने झारखंड सरकार के मुख्य सचिव व गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखकर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के लिए लिखा है। अब राज्य सरकार के स्तर पर इसपर विचार किया जा रहा है। बहुत जल्द सुरक्षा आडिट के बाद एनआइए की सुरक्षा भी बढ़ाई जाएगी।

दअरसल, एनआइए ने केंद्र को लिखे पत्र में जानकारी दी कि राज्य में राष्ट्रीय जांच एजेंसी कई गंभीर मामलों का अनुसंधान कर रही है। राज्य में सक्रिय रहा वर्तमान में प्रतिबंधित पापुलर फ्रंट आफ इंडिया (पीएफआई), बड़े नक्सली संगठन व विभिन्न आतंकी संगठनों के विरुद्ध एनआइए का अनुसंधान तेज है। अनुसंधान के सिलसिले में एनआइए के अधिकारियों को सुदूर गांवों तक भी जाना पड़ता है। ऐसी स्थिति में ये संगठन एनआइए के अधिकारियों को निशाना बना सकते हैं और उन्हें नुकसान पहुंचा सकते हैं।

मालूम हो कि इससे पूर्व ईडी ने भी केंद्र को पत्र लिखकर कार्यालय व अधिकारियों की सुरक्षा पर चिंता जाहिर की थी। सर्विलांस पर मिली सटीक सूचना के बाद ईडी ने जेल में छापेमारी भी की थी, जिसमें यह खुलासा हो गया था कि ईडी के अधिकारियों को नुकसान पहुंचाने के लिए साजिश रची जा रही है। जेल में बंद मनी लांड्रिंग के आरोपित नक्सलियों व गैंगस्टरों से संपर्क साध रहे हैं, जो ईडी के अधिकारियों पर नजर रखें और मौका पाकर उन्हें नुकसान पहुंचाएं। इससे पहले ही ईडी ने पूरी साजिश का भंडाफोड कर दिया है।

Most Popular