
करीब 7 घंटे से चली पूछताछ के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की आवास से ईडी की टीम बाहर निकल गई हालांकि इस दौरान यह बातें सामने आई की मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ईडी की पूछताछ नहीं पूरी हो सकी है। एक दिन और उनसे पूछताछ हो सकती है, जिसकी तिथि बाद में तय होगी।
वही ईडी के जाने के बाद सीएम हेमंत अपने आवास से बाहर निकले जहां उन्होंने आवास के बाहर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने कोई चोरी नहीं की है। डरने की कोई बात नहीं है। जो भी आफत आएगी, वे सबसे आगे खड़े होकर मुकाबला करेंगे।
बता दें कि रांची में जमीन घोटाला मामले में ईडी की टीम ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ की। इधर, सीआरपीएफ के 10 वाहनों से भारी संख्या में जवान सीएम आवास के चारों तरफ पहुंचे हुए थे। जवान हीट प्रूफ जैकेट के साथ पूरी तैयारी से लैस थे। अलग-अलग टुकड़ियों में सीएम आवास के चारों तरफ लगाए गए थे।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीएम हेमंत द्वारा दिए गए जवाब का ईडी मिलान करेगी और एक बार फिर सीएम से समय लेकर सवाल जवाब कर सकती है. जानकारी के अनुसार ईडी के अधिकारी दोपहर करीब 1:00 बजे सीआरपीएफ के साथ सीएम आवास पहुंचे थे और करीब 8:20 में बाहर निकल गए