Homeझारखंडहेमंत कैबिनेट फैसले के बाद आज साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव और जेल...

हेमंत कैबिनेट फैसले के बाद आज साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव और जेल कर्मी अवधेश कुमार सिंह का ED के समक्ष उपस्थित होने पर संशय

मिरर मीडिया : ED ने अवैध खनन मामले में  साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव और जेल कर्मी अवधेश कुमार सिंह को 11 जनवरी को उपस्थित होने का समन भेजा था। जिसको लेकर झारखंड सरकार द्वारा कैबिनेट फैसले के बाद अब संशय बरकरार है। बता दें कि ईडी ने 3 जनवरी को छापेमारी के बाद साहिबगंज के डीसी को गुरूवार को उपस्थिति का समन भेजा गया था। लिहाजा अब यह देखने वाली बात होगी कि इस फैसले के बाद साहिबगंज के डीसी रामनिवास यादव एजेंसी के समक्ष उपस्थित होंगे या नही!

इसी के साथ जेल में बंद प्रेम प्रकाश के सहयोग के तौर पर चिहि्नत जेल कर्मी अवधेश कुमार सिंह को भी ईडी ने आज उपस्थिति का समन दिया था। लेकिन अब स्थिति पहले से अलग है। और सरकार के बिना अनुमति के ED के समक्ष उपस्थित नहीं हो सकते।

गौरतलब है कि 3 जनवरी को अवैध खनन मामले में ईडी ने 12 ठिकानों पर छापेमारी की थी। इनमें पप्पू यादव का देवघर ठिकाना भी शामिल था। ईडी को जानकारी मिली है कि पप्पू यादव ने साहिबगंज में अवैध पत्थर खनन से बड़े पैमाने पर काला धन एकत्रित कर निवेश भी किया है। जिसके बाद ED लगातार कार्रवाई कर रही है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular