Homeसंसदहोली के बाद फिर शुरू होगा बजट सत्र का दूसरा चरण, कई...

होली के बाद फिर शुरू होगा बजट सत्र का दूसरा चरण, कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

होली के त्योहार के बाद आज से संसद के बजट सत्र (Parliament Budget Session) के दूसरे चरण की शुरुआत हो रही है। यह सत्र 4 अप्रैल तक चलेगा, जिसमें कई महत्वपूर्ण रिपोर्टों और विधेयकों पर चर्चा होगी।

बजट सत्र की कार्यवाही

सोमवार सुबह 11 बजे से लोकसभा की कार्यवाही शुरू होगी। इस दौरान विभिन्न स्टैंडिंग कमेटी की रिपोर्टें पेश की जाएंगी। इनमें शामिल हैं:

  • विदेश मंत्रालय के लिए 2025-26 के ग्रांट पर रिपोर्ट – इसे कांग्रेस नेता शशि थरूर और भाजपा सांसद अरुण गोविल प्रस्तुत करेंगे।
  • सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण पर रिपोर्ट – इसे लोकसभा सांसद पीसी मोहन और गोदम नागेश पेश करेंगे।
  • रक्षा मामलों पर रिपोर्ट – इसे भाजपा सांसद राधा मोहन सिंह और सपा सांसद वीरेंद्र सिंह प्रस्तुत करेंगे।

सत्र के दौरान प्रमुख मुद्दे

  • “ठोकेंगे” बयान पर हंगामा – कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के इस बयान को लेकर संसद में विवाद हुआ था।
  • मतदाता सूची में कथित गड़बड़ी – विपक्षी दलों ने महाराष्ट्र, हरियाणा और बंगाल में वोटर लिस्ट से छेड़छाड़ का मुद्दा उठाया है।
  • नई शिक्षा नीति – शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की भाषा नीति पर दिए बयान को लेकर विपक्ष की आपत्ति बनी हुई है।

विपक्ष का रुख

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और राज्यसभा में नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने मतदाता सूची में कथित हेरफेर को लेकर सदन में विस्तृत चर्चा की मांग की है।

क्या रहेगा खास?

बजट सत्र का यह दूसरा चरण 4 अप्रैल तक चलेगा, जिसमें रेलवे ग्रांट समेत कई अहम वित्तीय रिपोर्टों पर चर्चा होगी। राजनीतिक उथल-पुथल और विपक्ष के सवालों के चलते सत्र के हंगामेदार रहने की संभावना है।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular