HomeJharkhand Newsहावड़ा-मुंबई मेल हादसे के बाद कई ट्रेनों का मार्ग बदला, आसनसोल साइड...

हावड़ा-मुंबई मेल हादसे के बाद कई ट्रेनों का मार्ग बदला, आसनसोल साइड से गुजरनेवाली ट्रेनों पर भी असर

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : चक्रधरपुर डिवीजन में हावड़ा-मुंबई मेल के पटरी से उतरने के बाद रेलवे ने कई ट्रेनों का मार्ग बदल दिया है। दक्षिण पूर्व रेलवे ने जारी एक अधिसूचना के अनुसार, हावड़ा-मुंबई मेल के पटरी से उतरने के बाद इन ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है।

पुणे-हावड़ा (12101): 29 जुलाई, 2024 को

लोकमान्य तिलक टर्मिनस-हावड़ा (12129): 29 जुलाई, 2024 को

छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-हावड़ा (12809): 29 जुलाई, 2024 को

लोकमान्य तिलक टर्मिनस-हावड़ा (18029): 29 जुलाई, 2024 को

छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-हावड़ा (12859): 30 जुलाई, 2024 को

आनंद विहार टर्मिनस-हावड़ा (12833): 30 जुलाई, 2024 को

छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-हावड़ा (12261): 30 जुलाई, 2024 को

लोकमान्य तिलक टर्मिनस-कोयंबटूर (22511): 30 जुलाई, 2024 को

वहीं आसनसोल साइड से गुजरनेवाली ट्रेनों पर भी असर पड़ा है। मंगलवार को आसनसोल से टाटा की ओर खुलने वाली ट्रेन संख्या 13512/13511 आसनसोल – टाटा – आसनसोल एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है। इसके साथ ही साथ ट्रेन संख्या 13288 आरा – दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस (खुलने की तिथि 29/07/2024) का मार्ग बदलते हुए इसे आसनसोल – जॉयचंदी पहाड़ – के रास्ते से मंगलवार को चलाया जाएगा। यह ट्रेन मंगलवार को भोजुडीह – बोकारो स्टील सिटी – कोटशिला – मुरी – नुआगांव – राउरकेला के रास्ते जाएगी।

बता दें कि चक्रधरपुर रेल मंडल के बड़ाबम्बू रेलवे स्टेशन के पास बड़ा रेल हादसा हुआ। मेल एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकरा गई। जानकारी के मुताबिक ई/एन/जेबीसीटी नामक मालगाड़ी बड़ाबंबू और राजखरसावां स्टेशन के बीच पोल संख्या 299/3 के पास डाउन लाइन से बेपटरी हो चुकी थी। इसी बीच अप रेल लाइन से तेज गति से आ रही हावड़ा मुंबई मेल का इंजन बेपटरी हुई मालगाड़ी के डिब्बे से टकरा गई। जिसके कारण मुंबई मेल का इंजन सहित एसी और स्लीपर मिलाकर करीब 20 डिब्बे बेपटरी ही गए और कुछ डिब्बे एक दूसरे पर चढ़ गए। घटना स्थल पर मुंबई मेल एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन चालक के शीशे पर मालगाड़ी का तिरपाल भी देखा गया है। जिससे लगता है कि एक्सप्रेस के चालक को घटना के दौरान आगे कुछ दिखा नहीं होगा। यह घटना मंगलवार अहले सुबह 3:45 बजे की है।

घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल आमदा ओपी प्रभारी वरीय पदाधिकारियों को सूचित करते हुए अपने फोर्स के साथ वहां पहुंचे। अविलंब एसडीपीओ चक्रधरपुर एम्बुलेंस और बस से सभी घायलों को अस्पताल तक पहुँचाया गया। जिनको मामूली चोटें लगी थी उनको मौके पर प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है। इस दुर्घटना में घायल हुए करीब 18 लोगों को चक्रधरपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो यात्री गंभीर रूप से घायल हुए है। दुर्घटना में अब तक दो लोगों के हताहत होने की सूचना है।

Most Popular