मिरर मीडिया : देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन करने सहित झारखंड को 16800 करोड़ की अन्य योजनाओं की भी सौगात देने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा बैधनाथ मंदिर के प्रांगण में पहुंचे। आपको बता दें कि एयरपोर्ट से बाबा मंदिर पहुंचने में प्रधानमंत्री को 55 मिनट लग गए। उनका काफिला से लोग बहुत उत्साहित दिखे गाड़ी के चारों ओर लोगों की भीड़ थी। उत्साह में गाड़ी के करीब पहुंचने को लोग बेताब दिखें।
वहीं बाबा मंदिर पहुंचकर प्रधानमंत्री ने करीब 15 मिनट तक बाबा बैधनाथ यानी शिवजी की पूजा अर्चना की। जबकि करीब 22 मिनट तक बाबा मंदिर में रहे प्रधानमंत्री। पूजा के बाद भी मंदिर के अंदर ही पीएम कुछ देर थे। मंदिर के अंदर बने एक मंच पर बैठने के कुछ देर बाद प्रधानमंत्री मंदिर से निकले।