आसनबनी पुनर्वासन कॉलोनी का निरीक्षण कर बोले सचिव — समय पर पूरा हों सभी कार्य

KK Sagar
2 Min Read

धनबाद। भारत सरकार के इस्पात मंत्रालय के सचिव संदीप पौंड्रिक ने गुरुवार को सेल (SAIL) की महत्वाकांक्षी टासरा परियोजना का दौरा कर वहां चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। सचिव ने परियोजना स्थल और पुनर्वासन कॉलोनी का निरीक्षण किया तथा कार्यों की गति को और तेज करने का निर्देश दिया।

इस अवसर पर सेल के महाप्रबंधक (प्रशासन) टासरा, सिबराम बनर्जी ने परियोजना की प्रगति की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि परियोजना के विस्तार के प्रथम चरण में 295 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जा रहा है। वहीं, एफसीआईएल से प्राप्त 61 एकड़ भूमि पर 3.5 मिलियन टन वार्षिक क्षमता की कोल वाशरी के निर्माण का कार्य प्रारंभ हो चुका है।

बनर्जी ने बताया कि अर्जनाधीन भूमि से विस्थापित परिवारों को बलियापुर अंचल के मौजा आसनबनी में पुनर्वासित करने की योजना है, जिसके लिए 41.11 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जा चुका है।

भ्रमण के दौरान इस्पात सचिव पौंड्रिक ने आसनबनी स्थित निर्माणाधीन पुनर्वासन कॉलोनी का भी निरीक्षण किया और कार्यों को शीघ्र गति से पूर्ण करने का निर्देश दिया।

बैठक के दौरान केंद्रीय सचिव और सेल के अधिकारियों ने परियोजना के सफल संचालन हेतु राज्य एवं केंद्र सरकार से वांछित सहयोग प्रदान करने का भरोसा दिया। साथ ही संबंधित विभागों के साथ बेहतर सामंजस्य स्थापित कर समयबद्ध रूप से कार्य पूरा करने का निर्देश भी दिया गया।

इस अवसर पर इस्पात मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव एवं वित्तीय सलाहकार आशीष चटर्जी, सीएमडी, सेल अमरेंदु प्रकाश, संयुक्त सचिव अभिजीत नरेंद्र, सेल के निदेशक (तकनीकी) मनीष राज गुप्ता, कार्यपालक निदेशक एस.के. सिंह, एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) हेम प्रसाद, एसडीओ राजेश कुमार, बलियापुर के अंचल अधिकारी मुरारी नायक, झरिया के अंचल अधिकारी मनोज कुमार सहित सेल और एमडीओ के कई अधिकारी उपस्थित थे।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....