मिरर मीडिया : जामताड़ा में उर्दू स्कूलों में शुक्रवार को अवकाश मामले में जांच के बीच अब झारखंड के दुमका के 33 सरकारी स्कूलों में शुक्रवार को साप्ताहिक अवकाश घोषित किये जाने को लेकर मामला सामने आया है। इन सभी स्कूलों के नाम उर्दू हैं।
इस बाबत दुमका के DSE संजय कुमार दास ने
33 स्कूलों के BO को पत्र लिखकर इस मामले की जांच करने की सलाह दी है। वहीं इस बात की जांच की जा रही है कि उर्दू इन संस्थानों से कैसे जुड़ी और सरकारी स्कूलों में किन परिस्थितियों में शुक्रवार को साप्ताहिक अवकाश दिया जाता है। शुक्रवार को स्कूल बंद रखने के लिए विभाग की ओर से कोई निर्देश नहीं है। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट मिलने के बाद जांच की जाएगी।