HomeधनबादDhanbadSNMMCH में मेडिसिन के बाद हड्डी रोग विभाग में भी पीजी की...

SNMMCH में मेडिसिन के बाद हड्डी रोग विभाग में भी पीजी की पढ़ाई की मिली अनुमति, एनएमसी ने दी हरी झंडी

धनबाद समाचार: शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (SNMMCH) में मेडिसिन के बाद अब हड्डी रोग विभाग में भी पोस्टग्रेजुएट की पढ़ाई की अनुमति मिल गई है। इस बारे में जानकारी देने के लिए गुरुवार को नेशनल मेडिकल कमिशन ने कॉलेज प्रबंधन को ईमेल के जरिए सूचित किया। मेडिसिन में छः सीटों और हड्डी रोग विभाग में तीन सीटों को पोस्टग्रेजुएशन के लिए मान्यता दी गई है। अब कुल नौ सीटों पर पोस्टग्रेजुएट की पढ़ाई होगी।

पोस्‍ट ग्रेजुएट की पढ़ाई कुल 9 विषयों पर होगी:

कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर ज्योति रंजन प्रसाद ने बताया कि यह खुशी का विषय है। उन्होंने बताया कि अब कुल नौ विषयों पर पोस्टग्रेजुएट की पढ़ाई होगी। उन्होंने आशा जताई कि आने वाले समय में और अन्य विषयों में भी पढ़ाई की अनुमति मिलेगी।

नीट पीजी की परीक्षा 23 जून को:

इस बारे में हड्डी रोग विभाग के एचओडी डॉ डीपी भूषण ने कहा कि यह न केवल छात्रों के लिए अच्छी खबर है, बल्कि यहां के मरीजों को भी लाभ पहुंचेगा। नीट पीजी की परीक्षा 23 जून को है और इसके बाद नामांकन शुरू हो जाएगा। फिलहाल, दोनों विभागों में तैयारी शुरू हो रही है।

  • खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।
Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular