मिरर मीडिया : यूपी में छापेमारी का दौर लगातार जारी है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के बड़े इत्र कारोबारी पीयूष जैन के बाद अब डीजीजीआई टीम ने कन्नौज के बड़े कारोबारियों में शुमार मलिक मियां के घर छापा मारा है। कन्नौज के सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित मलिक मियां के घर में यह छापेमारी चल रही है। सूत्रों कि माने तो DGGI की सात से आठ लोगों की टीम आज सुबह-सुबह मालिक मियां के घर पहुंची।
फिलहाल, जीएसटी टीम को छापेमारी में क्या-क्या मिले हैं, इसका पता नहीं चल पाया है। साथ ही मलिक मियां का पीयूष जैन से कोई कनेक्शन है या नहीं, इसकी भी जानकारी सामने नहीं है। बताया जा रहा है कि मलिक मियां कन्नौज के पुराने कारोबारियों में से एक हैं और इनका भी इत्र बनाने का बिजनेस है। मलिक के कन्नौज, नोएडा, कानपुर समेत कई ठिकानों पर छापेमारी जारी है। तीन टीमें अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही है।