Homeदेशप्रयागराज के बाद अगला कुंभ कब और कहां? जानें पूरी जानकारी

प्रयागराज के बाद अगला कुंभ कब और कहां? जानें पूरी जानकारी

डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेले का समापन 26 फरवरी को हुआ, जिसमें 66 करोड़ से अधिक भक्तों ने पवित्र त्रिवेणी संगम में स्नान कर पुण्य अर्जित किया। इस ऐतिहासिक आयोजन में देश-विदेश से श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा, जिससे कुंभ की महत्ता और दिव्यता एक बार फिर प्रमाणित हुई। हालांकि मेले का समापन हो गया है, लेकिन श्रद्धालुओं की भक्ति और उत्साह अभी भी कम नहीं हुआ है।

अगला कुंभ कहां और कब लगेगा?

महाकुंभ 2025 के सफल समापन के बाद अब श्रद्धालु यह जानने को उत्सुक हैं कि अगला कुंभ कब और कहां आयोजित होगा। धार्मिक मान्यताओं और पंचांग गणना के अनुसार, अगला कुंभ 2027 में महाराष्ट्र के नासिक में त्र्यंबकेश्वर में आयोजित किया जाएगा।

इसके बाद 2028 में सिंहस्थ कुंभ का भव्य आयोजन उज्जैन में होगा। वहीं, 2030 में प्रयागराज में अर्धकुंभ का आयोजन किया जाएगा, जो एक बार फिर करोड़ों श्रद्धालुओं को मोक्ष और पुण्य प्राप्ति का अवसर देगा।

यह भी देखें :

धनबाद ब्रेकिंग:SSP ने निरसा सहित 6 थाना प्रभारी को किया लाइन क्लॉज

कुंभ मेले का महत्व और आध्यात्मिक लाभ

‘कुंभ’ शब्द का अर्थ अमृत का कलश होता है, जिससे जुड़ी पौराणिक मान्यता के अनुसार, इस मेले में स्नान करने से समस्त पापों का नाश होता है और मोक्ष की प्राप्ति संभव होती है।

कुंभ केवल एक धार्मिक आयोजन ही नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिक परंपरा का जीवंत प्रमाण है। इसलिए, श्रद्धालुओं के लिए यह मेला एक ऐसा अवसर होता है, जिसमें वे आस्था की डुबकी लगाकर आध्यात्मिक ऊर्जा प्राप्त कर सकते हैं।

कुंभ यात्रा की करें तैयारी

जो भी श्रद्धालु कुंभ स्नान की महिमा को अनुभव करना चाहते हैं, वे 2027 के नासिक कुंभ और 2028 के उज्जैन सिंहस्थ की योजना अभी से बना सकते हैं।

कुंभ मेले के दौरान प्रशासन द्वारा व्यापक इंतजाम किए जाते हैं, जिससे यात्रियों को सुविधाजनक यात्रा और सुरक्षित स्नान का अवसर मिलता है। ऐसे में, अगर आप भी पुण्य लाभ कमाना चाहते हैं, तो अगली कुंभ यात्रा की तैयारी अभी से शुरू करें।

Most Popular