डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: सीएम आवास का घेराव करने पहुंचे सहायक पुलिस कर्मियों पर लाठीचार्ज के बाद घायलों से मिलने के लिए शनिवार को असम के मुख्यमंत्री व झारखंड चुनाव के सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा रिम्स पहुंचे और उनका हाल-चाल जाना।
यह घटना बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण: सीएम हिमंता
वहीं सर्जरी विभाग के डॉ. पंकज बोदरा को बेहतर इलाज के लिए कहा। मीडिया से बातचीत के दौरान हिमंता विश्व सरमा ने इस घटना को बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण बताया।
सीएम हिमंता ने कहा कि सहायक पुलिस कर्मियों पर लाठीचार्ज करना निंदनीय है। उन्होंने कहा कि इस घटना को टाला जा सकता था, बातचीत कर इस मसले का हल निकाला जा सकता था। सहायक पुलिसकर्मियों ने बताया है कि वेतन नियमित नहीं मिलता है। हर साल का एक्सटेंशन होता है। मेडिक्लेम नहीं मिलता है।
सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने आगे कहा कि सरकार ने जो वादे किए थे वह भी निभाया नहीं है। सहायक पुलिस कर्मियों ने बताया कि इन्हें वोटिंग देने का भी अधिकार नहीं दिया गया। पोस्टल बैलेट तक नहीं दिए गए। मारपीट करना किसी के लिए अच्छा नहीं है।
आठ सूत्रीय मांगों को लेकर पिछले 18 दिनों से आंदोलन कर रहें हैं सहायक पुलिसकर्मी
मालूम हो कि अपनी आठ सूत्रीय मांगों को लेकर पिछले 18 दिनों से सहायक पुलिसकर्मी आंदोलन कर रहे थे और जब सहायक पुलिसकर्मी सीएम आवास का घेराव करने पर आमादा थे, तो इस दौरान उन पर हल्का पुलिस बल प्रयोग किया गया।
आंदोलनकारी जैसे ही सुरक्षा घेरे तक पहुंचे वहां तैनात पुलिसबल ने उन्हें रोक दिया। माहौल तनावपूर्ण होता देख पुलिसबल ने आंदोलनकारियों पर बल प्रयोग किया। इस दौरान कई लोग घायल हो गए।
वहीं,भीड़ अलग-अलग रास्ते से सीएम आवास की ओर बढ़ने लगी तो पुलिस की कार्रवाई और सख्त हो गई। वहां खड़ी कई गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई। इस घटना में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हुए हैं।
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।

