डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: 25वीं बरसी पर याद किए गए वीर जवान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 जुलाई यानी शुक्रवार को 25वें कारगिल विजय दिवस के अवसर पर कारगिल का दौरा कर वीर जवानों को नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही पीएम मोदी ने शिंकू ला सुरंग परियोजना का भी शुभारंभ किया ।
प्रधानमंत्री ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1999 के कारगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री ने 25वें कारगिल विजय दिवस के अवसर पर लद्दाख के द्रास स्थित कारगिल युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की।
वहीं,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शहीदों को याद करते हुए कहा कि आज लद्दाख की यह महान भूमि कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ की गवाह बन रही है।कारगिल विजय दिवस हमें बताता है कि राष्ट्र के लिए दिए गए बलिदान अमर हैं।
शिंकू ला सुरंग परियोजना का हुआ शुभारंभ
इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिंकुन ला सुरंग परियोजना का वर्चुअली उद्घाटन किया।शिंकुला सुरंग परियोजना में 4.1 किलोमीटर लंबी ट्विन-ट्यूब सुरंग शामिल है, जिसका निर्माण निमू-पदुम-दारचा रोड पर लगभग 15,800 फीट की ऊंचाई पर किया जाएगा, ताकि लेह को हर मौसम में कनेक्टिविटी प्रदान की जा सके।पूरा होने के बाद, यह दुनिया की सबसे ऊंची सुरंग होगी।
बता दें कि यह टनल कई मायनों में अहम है। यह टनल सीमा तक रसद पहुंचाने का तीसरा और सबसे सुरक्षित विकल्प होगी।बता दें कि मौजूदा समय में लेह लद्दाख के लिए पहला विकल्प जोजिला पास, जो पाकिस्तान सीमा क्षेत्र से सटा है और दूसरा विकल्प बारालाचा पास है, जो चीन सीमा से सटा है। अब यह तीसरा मार्ग शिंकू ला पास में टनल के माध्यम से बना है।
ऑपरेशन विजय की सफलता में मनाया जाता है कारगिल दिवस
कारगिल विजय दिवस, हर साल 26 जुलाई को मनाया जाता है, 1999 में ऑपरेशन विजय की सफलता की याद में मनाया जाता है। इस संघर्ष के दौरान, भारतीय बलों ने जम्मू और कश्मीर के कारगिल सेक्टर में रणनीतिक पदों को सफलतापूर्वक पुनः प्राप्त कर लिया, जो पाकिस्तानी सैनिकों और आतंकवादियों द्वारा घुसपैठ की गई थी।
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।

