करेंगे 8 सितंबर को विधानसभा का घेराव
मिरर मीडिया जमशेदपुर : हेमंत सरकार द्वारा झारखंड विधानसभा में नमाज पढ़ने के लिए आवंटित किये गए कक्ष को लेकर अब भाजपाइयों ने मोर्चा खोल दिया है। आपको बता दें कि नमाज़ कक्ष आवंटित किए जाने के विरोध में भाजपाइयों द्वारा आज जमशेदपुर के साकची गोल चक्कर में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया ।
देखें वीडियो…
इस बाबत भाजपाइयों में काफी रोष दिखा साथ ही सभी ने हनुमान चालीसा पढ़कर इसका विरोध किया। वहीं जिला अध्यक्ष गुंजन यादव ने कहा की झारखंड विधानसभा परिसर में नमाज पढ़ने के लिए एक कमरा आवंटित किया गया है जो सरासर गलत है। साथ ही उन्होंने कहा की कल उपायुक्त को ज्ञापन सौंपेंगे और 8 सितंबर को विधानसभा का घेराव किया जायेगा।
उनहोने कहा कि अगर नमाज के लिए कमरा आवंटित कर सकते हैं तो सभी धर्मों के लोगों को ध्यान में रखते हुए सभी धर्मों के पूजा के लिए एक-एक कमरा आवंटित करें अन्यथा इस फैसले को तुरंत वापस ले। उन्होंने इस एकतरफा और सांप्रदायिक फैसले को तुरंत वापस लेने की बात कही।