देश: तीस्ता नदी में आई भयावक बाढ़ की वजह से उत्तरी सिक्किम के पर्यटन केंद्रों में फंसे पर्यटकों को आखिरकार छह दिन बाद हेलीकाप्टर के मदद से निकालने का अभियान शुरू हो गया। पहले दिन सोमवार को कुल 444 पर्यटकों को विभिन्न हेलीपैड पर उतारा गया जिसके बाद सड़क मार्ग से उन्हें सिलीगुड़ी भेजने की तैयारी है। मंगलवार शाम तक वे सिलीगुड़ी पहुंचेंगे। इनमें कुछ विदेशी पर्यटक भी शामिल हैं ।
इधर, अपनी जान बचाने के लिए करीब 300 लोग पैदल ही लाचुंग से मंगन की ओर निकल गए हैं। बांस से बने पुल के सहारे उन्हें एक नदी को पार करवाया गया है।
बता दें कि चार जिलों में तीन अक्टूबर की रात आई आपदा के बाद सिक्किम में अभी तक 34 लोगों के शव मिले हैं। जबकि 113 लोग अब भी लापता है।
इस बीच अंतर मंत्रालयी केंद्रीय टीम गंगटोक पहुंच गई है।
साथ हीचीफ आफ आर्मी स्टाफ जनरल मनोज पांडेय भी सिक्किम दौरे पर पहुंचे हैं। उन्होंने सोमवार को मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तामांग के साथ बैठक कर स्थिति की समीक्षा की।