मिरर मीडिया : द केरल स्टोरी का विवाद अभी पूरी तरह से थमा नहीं कि अब एक और फिल्म पर बवाल शुरू हो चुकी है। बता दे कि इस फिल्म का नाम है “द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल”। जो पश्चिम बंगाल की कहानी है। हालांकि फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है। आगे क्या होगा ये समय बताएगा।
फिलहाल जानकारी के अनुसार इस फिल्म के निर्माता वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण सिंह हैं। फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत में ही सीएए और एनआरसी का जिक्र है। और ट्रेलर के अनुसार फिल्म में ममता सरकार पर भी फोकस किया गया है। वहीं फिल्म में हिंदुओं के साथ अन्याय की भी कहानी दिखाई जा रही है। हिंदुओं को किस तरह पलायन का शिकार होना पड़ रहा है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो अगस्त महीने में इसे रिलीज करने की तैयारी है।
हालांकि इस फ़िल्म के रिलीज होने से पहले पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने इस फिल्म के डायरेक्टर को नोटिस जारी कर 30 मई को पूछताछ के लिए बुलाया है। फिल्म डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल के डायरेक्टर सनोज मिश्रा के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। बंगाल पुलिस ने डायरेक्टर सनोज मिश्रा को 30 मई को दोपहर 12 बजे एमहर्स स्ट्रीट पुलिस स्टेशन में पेश होने को कहा है। लेकिन सनोज मिश्रा ने कहा कि उन्हें इस बात का डर है कि उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इधर पश्चिम बंगाल में द केरला स्टोरी के बैन के बाद बीजेपी लगातार ममता सरकार पर हमलावार है। और अब फ़िल्म द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल के फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा को नोटिस के बाद बीजेपी ने ममता सरकार पर हमला बोला है। इस बाबत बीजेपी नेता अमित मालवीय ने ट्वीट कर लिखा है कि
After a failed attempt to ban The Kerala Story (the film is still not in theatres because owners are being threatened with punitive action, if they do), Mamata Banerjee’s administration is now intimidating the director and producer of The Diary of West Bengal, a movie based on… https://t.co/Z4O5uHAOWX pic.twitter.com/seq0QL6VR1
— Amit Malviya (@amitmalviya) May 26, 2023
‘द केरल स्टोरी पर प्रतिबंध की नाकाम कोशिश के बाद अब ममता सरकार का प्रशासन एक फिल्म निर्माता को डरा रहा है जो कि ये फिल्म सच्ची घटनाओं और राज्य के मौजूदा हालात पर आधारित है। फिल्म निर्माता को नोटिस गैर जरूरी है क्योंकि ट्रेलर में कुछ भी तथ्यात्मक रूप से गलत नहीं है। ममता बनर्जी को बोलने और अभिव्यक्ति की आजादी का गला घोंटना बंद करना चाहिए।
वहीं द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल के निर्देशक सनोज मिश्रा ने पश्चिम बंगाल पुलिस के नोटिस पर कहा, मेरा इरादा बंगाल को बदनाम करना नहीं है। हमने फिल्म में केवल वही तथ्य दिखाए हैं जिन पर अच्छी तरह से शोध किया गया।