मिरर मीडिया: पश्चिम बंगाल में तीन साधुओं के साथ मारपीट की घटना के बाद देशभर में सियासत गर्म हो गई है सोशल मीडिया पर ममता बनर्जी के खिलाफ भाजपाई भड़ास निकाल रहे हैं|
वहीं शनिवार को भाजपा के पुरुलिया सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो मारपीट की घटना में घायल हुए पीड़ित साधुओं को वापस बरेली लेकर जाने के लिए निकले इसी दौरान वह धनबाद सर्किट हाउस के निकट थोड़ी देर के लिए रुके और सड़क पर ही मीडिया कर्मियों से बात की और बंगाल सरकार पर जमकर निशाना साधा।
ज्योतिर्मय ने बताया कि ममता बनर्जी बंगाल को बांग्लादेश और पाकिस्तान बनाने की चक्कर में है |वहां सनातनियों को निशाना बनाया जा रहा है और मारपीट की घटना में शामिल शख्स को गिरफ्तार न करके पुलिस ने ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया जो उसे घटना में शामिल ही नहीं थे। पूरी तरह से कानून का राज्य वहां पर खत्म हो चुका है।