Homeराज्यबिहारबक्सर रेल हादसे के बाद सीएम नीतीश कुमार ने मृतकों के परिजनों...

बक्सर रेल हादसे के बाद सीएम नीतीश कुमार ने मृतकों के परिजनों को 4 लाख देने का किया एलान, कई ट्रेनें हुई रद्द,22 ट्रेनों के रूट में किया गया परिवर्तन

बिहार: बुधवार को दानापुर रेल मंडल के पटना-डीडीयू रेलखंड पर रघुनाथपुर स्टेशन के पास नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह ट्रेन आनंद विहार से कामाख्या जा रही थी, लेकिन बीच रास्ते में ही दुर्घटना का शिकार हो गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, अब तक 100 से अधिक यात्रियों के घायल होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि करीब आठ से 10 लोगों की स्थिति गंभीर है। यह भीषण दुर्घटना डुमरांव और बिहिया के बीच हुई।

वहीं,रेल हादसे में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को बिहार सरकार ने 4 लाख रुपये देने का एलान किया है। रेल हादसे को लेकर गुरुवार को सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि जैसे ही हमें दुर्घटना के बारे में पता चला, लोग काम में लग गए।चार लोगों की मौत हो गई है।हम हर किसी की मदद करने जा रहे हैं।राज्य सरकार की तरफ से चारों मृतकों के परिजनों को चार लाख रुपये मिलने जा रहे हैं और जितने घायल हैं उन्हें भी 50 हजार रुपये मिलेंगे।

हादसे के बाद आठ ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। इसके अलावा, लगभग 22 ट्रेनों के रूट में परिवर्तन किया गया है। पटना-बनारस जनशताब्दी ट्रेन को कैंसिल कर दिया गया है। साथ ही पटना-पुरी स्पेशल (03230), सासाराम-आरा पैसेंजर (03620), आरा-भभुआ रोड पैसेंजर (03617), पटना-डीडीयू पैसेंजर (03203) और पटना-बक्सर पैसेंजर (03375) ट्रेनें भी कैंसल की गई है। इसके अलावा, दानापुर-बैंगलुरु ट्रेन (03247), दानापुर-सिकंदराबाद (03225) और अजमेर-भागलपुर (13424) ट्रेन को भी हादसे की वजह से कैंसिल कर दिया गया है।

वहीं, जिन ट्रेनों के रूट में परिवर्तन किया गया है, उनमें राजधानी एक्सप्रेस (12309), संपूर्ण क्रांति (12393) (LTT-RXL एक्सप्रेस (15548), LTT-DBRG एक्सप्रेस (15945), मगध एक्सप्रेस (20802), ADI-BJU एक्सप्रेस (19483), CSMT-ASANSOL (12362), NDLS-GHY SK (22450), DELHI-KYQ (15657), INDORE-PATNA (19313), SC-DNR (12791), KOTA-PATNA (13240) आदि शामिल हैं।

हादसे के बाद क्षतिग्रस्त कोच को रेलवे ट्रैक से हटाने के लिए ऑफ साइड की लाइन पर दानापुर और बक्सर दोनों ही ओर से एक-एक रेल क्रेन को लगाया गया है। इसके अलावा एक रोड क्रेन और कई जेसीबी की मदद ली जा रही है।

Most Popular