Homeराज्यमणिपुरमणिपुर में 54 लोगों की मौत के बाद हालात हो रहें है...

मणिपुर में 54 लोगों की मौत के बाद हालात हो रहें है सामान्य : सुरक्षाबल लगातार कर रहें है पेट्रोलिंग : आदिवासी और गैर आदिवासी समुदाय के बीच शुरू हुई थी हिंसा

मिरर मीडिया : मणिपुर में पिछले दो दिनों से जारी तनाव के हालात अब थोड़ा शांत होता नजर आ रहा है। ताजा जानकारी के मुताबिक हिंसा में जान गंवाने वालों की संख्या 54 हो गई है जबकि कई लोग घायल हो गए हैं। इस बीच शनिवार को कई इलाकों में शांति नजर आई। दो दिनों तक हिंसा की आग में जले इंफाल में भी हालात सामान्य होते नजर आ रहे हैं। शनिवार को दुकानें और बाजार फिर से खुल गए और सड़कों पर गाड़ियों की आवाजाही भी फिर से शुरू हो गई है।

दरअसल ये पूरा बवाल गैर आदिवासी समुदाय मैतेई को शेड्यूल कास्ट में शामिल किए जाने की मांग से जुड़ा हुआ है। आदिवासी समुदाय मैतेई समुदाय की इस मांग का विरोध कर रहा है। इस मामले में हिसा उस तब भड़की जब मणिपुर हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को मैतेई समुदाय की मांग पर विचार करके 4 महीने के अंदर सिफारिश भेजने के लिए कहा। इसी फैसले के बाद कुकी यानी आदिवासी समुदाय और मैतेई यानी गैर आदिवासी समुदाय के बीच हिंसा शुरू हो गई।

बतां दे, मणिपुर में स्थिति को देखते हुए चप्पे-चप्पे पर सेना की तैनाती की गई है। सुरक्षाबल लगातार पेट्रोलिंग कर रहे हैं। 13 हजार से ज्यादा लोगों को संवेदनशील इलाकों से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। उनके रहने खाने का इंतजाम भी किया गया है।

वहीं दूसरी ओर कई लोग ऐसे थे जो बिगड़ते हालातों को देखते हुए रातों रात घर से भागने को मजबूर हो गए। कई लोग ऐसे हैं जो हिंसा भड़कने के बाद पिछले दो दिनों से घरों में बंद थे। इस हिंसा की चपेट में आए कुछ लोगें के मुताबिक थोड़ी देर तक उन्हें समझ ही नहीं कि उनके साथ क्या हो रहा है। बाद में अहसास हुआ कि उनके घरों पर भीड़ ने हमला किया है। इस दौरान पत्थरबाजी की गई और घरों को जलाने की कोशिश भी की गई।

जानकारी के मुताबिक बुधवार को भड़की हिंसा के बाद घरों, दुकानों और धार्मिक स्थलों पर तोड़फोड़ और आगजवनी की गई। हिंसक भीड़ को देखते हुए कई लोग जान बचाने के लिए जंगलों में भाग गए जबकि कई मणिपुर की सीमा से बाहर चले गए और पड़ोसी राज्यों में शरण ली। कई लोगों ये डर भी था कि उनके इलाकों से सेना के जाते ही भीड़ एक बार फिर हिंसक हो जाएगी, ऐसे में वो भी अपने घरों से भाग गए।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular