Homeजमशेदपुरएमजीएम में जच्चा-बच्चा की मौत के बाद परिजनों ने किया खूब हंगामा,...

एमजीएम में जच्चा-बच्चा की मौत के बाद परिजनों ने किया खूब हंगामा, डॉक्‍टर व प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग

 जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल में आज सुबह-सुबह एक जच्चा-बच्चा की मौत के बाद उसके परिजनों ने खूब हंगामा किया। स्वजन डॉक्‍टर और प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए हैं। जानकारी के मुताबिक भालुबासा हरिजन बस्ती निवासी गुड्डी मुखी का प्रसव पीड़ा होने पर रविवार की रात भर्ती कराया गया। इस दौरान रात तीन बजे सामान्य ढंग से प्रसव हुआ। उसके कुछ ही देर के बाद बच्चे की मौत हो गई। इसके बाद महिला को ब्‍लड की कमी हो गई थी। लेकिन ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया और सुबह छह बजे उनकी भी मौत हो गई। इसके बाद परिजन हंगामा कर रहे हैं। परिजनों का कहना है कि चिकित्सकों की लापरवाही से उनका परिवार उजड़ गया। इसकी जांच होनी चाहिए और आरोपितों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। डॉक्‍टर व प्रबंधन की लापरवाही से ही महिला और बच्‍चें की मौेत हुई है।

Most Popular