Homeराज्यDELHIदिल्ली में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत के बाद मुख्यमंत्री चेहरे पर मंथन...

दिल्ली में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत के बाद मुख्यमंत्री चेहरे पर मंथन जारी: ये नाम हैं रेस में….

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को मिली ऐतिहासिक जीत के बाद अब मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर पार्टी के भीतर मंथन तेज हो गया है। सूत्रों के अनुसार, जल्द ही बीजेपी विधायक दल की बैठक बुलाई जाएगी, जिसमें नए मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगाई जाएगी।

मुख्यमंत्री पद की रेस में कौन आगे?

सूत्रों की मानें तो अरविंद केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा इस रेस में सबसे आगे हैं। इसके अलावा, अगर बीजेपी सिख समुदाय से नेता को आगे बढ़ाती है तो मनजिंदर सिंह सिरसा का नाम भी मजबूत दावेदार माना जा रहा है। वहीं, पूर्वांचली वोटबैंक को साधने के लिए कपिल मिश्रा को कैबिनेट में महत्वपूर्ण भूमिका मिल सकती है। पार्टी एक महिला नेता को भी सरकार में शामिल करने की योजना बना रही है, ऐसे में रेखा गुप्ता का नाम चर्चा में है। साथ ही, दिल्ली बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा भी मुख्यमंत्री पद की दौड़ में शामिल हैं।

बीजेपी नेताओं की बैठकों का दौर जारी

बीजेपी आलाकमान इस जीत को दिल्ली में अपनी स्थायी पकड़ बनाने के मौके के रूप में देख रहा है। इसी को लेकर आज भी दिल्ली में बीजेपी की कई अहम बैठकें हो रही हैं, जहां सरकार गठन और मंत्रिमंडल के संभावित चेहरों पर चर्चा हो रही है।

कंगना रनौत समेत बॉलीवुड हस्तियों की प्रतिक्रिया

दिल्ली में बीजेपी की इस जीत पर फिल्म अभिनेत्री और मंडी से सांसद कंगना रनौत ने खुशी जताई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर शेयर कर “बधाई दिल्ली” लिखा। इससे पहले अनुपम खेर और विवेक रंजन अग्निहोत्री ने भी चुनाव परिणामों पर प्रतिक्रिया दी थी।

अनुपम खेर ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की हार पर तंज कसते हुए इसे कश्मीरी पंडितों की “आह” से जोड़ा। उन्होंने कहा, “जब किसी की पीड़ा का मजाक उड़ाया जाता है, तो उसकी आह एक श्राप का रूप धर लेती है।” वहीं, विवेक अग्निहोत्री ने भी आम आदमी पार्टी की हार पर कटाक्ष किया।

अब सबकी नजरें बीजेपी की विधायक दल की बैठक पर टिकी हैं, जहां नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान किया जा सकता है।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular