Bihar:महागठबंधन की बैठक के बाद पटना में 15 जून को कांग्रेस की बड़ी बैठक, जानें किस मुद्दे पर होगा मंथन

Neelam
By Neelam
2 Min Read

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पूरी तरह से एक्टिव मोड में आ गई है। पार्टी जोर-शोर से चुनाव की तैयारियों में लगी हुई है। इस बीच बिहार में गुरुवार को हुई महागठबंधन की बैठक के बाद कांग्रेस ने आपात बैठक बुलाई है। 15 जून को पटना में होटल मौर्या में कांग्रेस की ओर से ये महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई है।सभी विधायकों को इस बैठक में मौजूद रहने का निर्देश दिया गया है।

मजबूत सीटों की तय होगी सूची

कांग्रेस ने 15 जून को विधायक दल की एक बैठक बुलाई है। बैठक में पार्टी के सभी विधायक, विधान पार्षद समेत पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। चर्चा है कि पार्टी ने महागठबंधन की हुई बैठक के आलोक में यह बैठक बुलाई है। जिसमें नेता वैसी सीटों की पहचान कर उन्हें सूचीबद्ध करेंगे जहां पार्टी मजबूत स्थिति में हैं। यह सूची महागठबंधन के प्रमुख दल के मुखिया और महागठबंधन की समन्वय समिति के अध्यक्ष को दी जाएगी। पार्टी ने अपने सभी विधायकों और पार्षदों के साथ वरिष्ठ नेताओं को 15 जून की बैठक की सूचना भेज दी है।

विधायकों को मिल सकता है बड़ा टास्क

सूत्रों के अनुसार इस बैठक में सभी विधायकों को बड़ी जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी। उन्हें माई बहिन योजना के साथ अन्य योजनाओं को जमीन पर उतारने की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। कांग्रेस माई बहिन योजना को एक महत्वपूर्ण फैक्टर बनाना चाह रही है। इस बैठक में कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू और अन्य नेता भी मौजूद रहेंगे। राहुल गांधी ने सभी नेताओं को जमीन पर उतरने का निर्देश दिया है।

Share This Article