HomeJharkhand Newsपहलगाम हमले के बाद खौफ में पाकिस्तान, भारत की ओर से जवाबी...

पहलगाम हमले के बाद खौफ में पाकिस्तान, भारत की ओर से जवाबी कार्रवाई के डर ने उड़ाई नींद

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए खौफनाक आतंकी हमले के बाद पड़ोसी देश पाकिस्तान की टेंशन बढ़ी हुई है। शायद पाकिस्तान को पुलवामा हमले के बाद हुए भारतीय एक्शन का खौफ समा गया है। पाकिस्तान को डर सता रहा है कि पहलगाम में पर्यटकों पर बर्बर आतंकी हमले के बाद भारत कुछ बड़ी कार्रवाई जरूर करेगा। भारत की कार्रवाई के खौफ में पाकिस्तानी वायुसेना अलर्ट पर हैं। फ्लाइट रेडार डेटा में दर्ज पाकिस्तानी वायुसेना की असामान्य गतिविधियों से इसका पता चलता है।

पाकिस्तानी वायुसेना के विमानों की दिखी असामान्य हलचल
पाकिस्तानी सेना के 10 कोर जिसकी ज़िम्मेदारी पूरे पीओके की है। उसने अपनी सैनिकों का तादात को भी बढ़ा दिया है। पाकिस्तान के 10 कोर में आर्टिलरी मूवमेंट और सैनिकों की मूवमेंट फॉरवर्ड बेस पर देखी गई है, यानी पाकिस्तान एक बड़े रिस्पांस की तैयारी कर रहा है इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, ये उत्तरी क्षेत्र में भारतीय सीमा के पास पाकिस्तानी वायुसेना के निकटतम एयरबेस हैं। सोशल मीडिया पोस्ट में दो खास उड़ानों के बारे में बताया गया है, जिनमें एक फ्लाइट PAF198 है, जो लॉकहीड सी-130ई हरक्यूलिस परिवहन विमान है। दूसरी फ्लाइट PAF101 है, जो एक छोटा एम्ब्रेयर फेनोम 100 जेट है। इसका इस्तेमाल अक्सर वीआईपी परिवहन या खुफिया अभियानों के लिए किया जाता है।

सीमा पर सैनिकों का तादात बढ़ा रहा पाक
रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान एयरपोर्स ने भारतीय सीमा के पास अपनी उपस्थिति बढ़ानी शुरू कर दी है। पाकिस्तान ने क्षेत्र में हवाई निगरानी को बढ़ाने के लिए साब एरिए एयरबॉर्न अर्ली वार्निंग एंड कंट्रोल एयरक्राफ्ट को तैनात किया है। एरिए सिस्टम एयर क्राफ्ट, मिसाइल और लंबी दूरी पर जमीनी लक्ष्यों का पता लगाने में सक्षम है, जो पाकिस्तानी वायुसेना को त्वरित कार्रवाई करने की क्षमता के लिए तैयार करता है।

सर्जिकल स्ट्राइक का डर
पाकिस्तानी पत्रकार और एनालिस्ट कमर चीमा ने चेतावनी दी है कि भारत इस हमले का जवाब दे सकता है। उन्होंने कहा, ‘पहलगाम हमले के बाद भारत की ओर से सर्जिकल स्ट्राइक या एयर स्ट्राइक जैसी कार्रवाई हो सकती है। भारत इस हमले को हल्के में नहीं लेगा।
बता दें कि 2019 में पुलवामा में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों ने हमला किया था, जिसके बाद भारत ने पीओके के इलाके में सर्जिकल स्ट्राइक के जरिए 300 आतंकवादियों को ढेर कर दिया था। 2016 में भी भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक की थी। इस सर्जिकल स्ट्राइक में भी 200 के करीब आतंकी मारे गए थे। दोनों सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान की सेना की दुनिया में भद्द पिटी थी। इस बार पाकिस्तान की सेना को फिर से सर्जिकल स्ट्राइक का डर सताने लगा है।

Most Popular

error: Content is protected !!