पहलगाम हमले के बाद आतंक पर ताबड़तोड़ वार : श्रीनगर में 11 ठिकानों पर छापे

KK Sagar
2 Min Read
Oplus_16908288

पहलगाम आतंकी हमले का भारतीय सेनाओं ने करारा जवाब दिया है। पाकिस्तान और उसके आतंकी संगठनों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई के बाद अब जम्मू-कश्मीर पुलिस ने भी आतंकवादियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। घाटी में आतंक के खिलाफ एक बड़ा और समन्वित ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

श्रीनगर में 11 ठिकानों पर छापेमारी

पुलिस ने श्रीनगर में 11 स्थानों पर छापेमारी की है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि यह कार्रवाई बैन किए गए आतंकी संगठनों के सहयोगियों को निशाना बनाकर की जा रही है। पुलिस का यह ऑपरेशन UAPA कानून के तहत दर्ज मामलों की जांच का हिस्सा है। पुलिस का मकसद आतंकियों को समर्थन देने वाले नेटवर्क और बुनियादी ढांचे को पूरी तरह खत्म करना है।

150 ठिकानों पर छापेमारी, आतंकियों के नेटवर्क पर कसा शिकंजा

पुलिस के अनुसार, 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए हमले के बाद अब तक 150 ठिकानों पर छापेमारी की गई है। जिन लोगों पर शक है कि वे आतंकियों को आश्रय, रसद या अन्य सहायता दे रहे थे, उन्हें निशाने पर लिया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि यह अभियान आतंक की जड़ें उखाड़ फेंकने तक जारी रहेगा।

शोपियां में मुठभेड़, लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकी ढेर

वहीं, शोपियां जिले के शोकल केलर इलाके में सुरक्षाबलों ने तीन लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों को मार गिराया है। यह कार्रवाई राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट द्वारा की गई, जिन्हें इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की जानकारी मिली थी। इसके बाद चलाए गए ऑपरेशन के दौरान मुठभेड़ में तीन कट्टर आतंकी मारे गए। सेना ने इसे “ऑपरेशन केलर” नाम दिया है और फिलहाल ऑपरेशन अब भी जारी है।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....
error: Content is protected !!