मिरर मीडिया : धनबाद में गुरुवार को आई आंधी बारिश के बाद कई इलाको में बिजली व्यवस्था अस्त व्यस्त हो गई थी इसी क्रम में कंबाइंड बिल्डिंग में भी बिजली के तार टूट गए थे। वहीं टूटे बिजली तारों के मरम्मतीकरण के बाद जब वापस बिजली सप्लाई दी गई तो शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई।
हालांकि आग पर तुरंत काबू पा लिया गया। जिस वजह से किसी को जान माल का नुकसान नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट होने के वजह से आस-पास पड़ी सुखी झाड़ियों में आग की लपते पकड़ ली थी।
वहीं मौजूद प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि गुरुवार को आंधी तूफान की वजह से तार का कनेक्शन टूट गया था। मरम्मत कराने के बाद जब वापस बिजली सप्लाई दी गई तो उसमें शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। वहां पड़े सूखे पुआल में आग पकड़ ली। हालांकि तुरंत ही आग पर काबू पा लिया गया। किसी प्रकार की कोई नुकसान नहीं हुई।