मिरर मीडिया : ED द्वारा कई जगह ताबड़तोड़ छापेमारी के बाद अब गिरफ़्तारी भी देखने को मिली है। दरअसल अवैध खनन और शेल कंपनियों से जुड़े मामले में आइएएस अधिकारी पूजा सिंघल के सरकारी आवास और उनके पति के आवास और अन्य संबंधित ठिकानों पर भी छापामारी कर रही है जबकि पूजा सिंघल के ससुर कामेश्वर झा को ईडी ने मधुबनी स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया है। उनके ससुर कामेश्वर झा मुजफ्फरपुर में डीपीआरओ रह चुके हैं। एवं फिलहाल सेवानिवृत्त हो चुके हैं।
गौरतलब है कि पूजा सिंघल पर लगातार अवैध तरीके से धन अर्जित करने के आरोप लग रहे थे। जिसको लेकर उनके करीबियों के ठिकाने पर भी ED की नज़र है।