धनबाद। घूसखोरी के मामले में संलिप्त पाए गए सिविल सर्जन कार्यालय के लिपिक संजुत कुमार सहाय का तबादला तोपचांची सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कर दिया गया है। इस कार्रवाई का आदेश उपायुक्त ने दिया था, जिन्होंने भ्रष्टाचार के इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से लिपिक को पद से हटाने का निर्देश दिया।
शनिवार को समाहरणालय में आयोजित पीसी एंड पीएनडीटी की बैठक में उपायुक्त ने यह आदेश जारी किया था। इसके तहत, सिविल सर्जन डॉ. चंद्रभानु प्रतापान ने देर शाम लिपिक के स्थानांतरण से संबंधित नोटिफिकेशन जारी कर दिया।
गौरतलब है कि संजुत कुमार सहाय और सिविल सर्जन पर एक महिला से एक लाख रुपये की घूस मांगने का आरोप लगा था। इस मामले में कांग्रेस नेता इजहार बिहारी ने उपायुक्त से शिकायत की थी और उच्च न्यायालय में इनके खिलाफ रिट याचिका भी दायर की गई थी।
वहीं आदेश के बावजूद भी पैरवी और लीपापोती का काम चल रहा था इस मामले में सिविल सर्जन कार्यालय से ना तो कोई पत्र जारी किये जा रहे थे जबकि लिपिक के द्वारा इसे रुकवाने के लिए लगातार पैरवी की जा रही थी लिहाजा उपायुक्त के आगे किसी की नहीं चली। उपायुक्त की सख्ती के बाद इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए लिपिक को तोपचांची भेज दिया गया है।