जिला प्रशासन की सख़्ती के बाद जांच अभियान में पकड़े गए बालू लदा हाईवा और ट्रैक्टर : चालक वाहन छोड़ हुआ फरार

KK Sagar
4 Min Read

जिले में बालू की अवैध रूप से की जा रही तस्करी पर रोक लगाने के लिए अब जिला प्रशासन ने कमर कस ली है लगातार जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जांच अभियान चलाया जा रहा है। बता दें कि धनबाद उपायुक्त द्वारा दिये गये निर्देश के अनुसार शनिवार की अहले सुबह 3 बजे पूर्वाहन से 7 बजे पूर्वाहन तक राजगंज एवं बरवाअड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत औचक रूप से अवैध खनन / परिवहन के विरूद्ध जांच अभियान चलाया गया।

बिना परिवहन चालान के परिवहन करते एक बालू लदा हाईवा एवं एक बालू लदा ट्रैक्टर पकड़ा गया

इसी जांच के क्रम में राजगंज थाना अंतर्गत एक बालू लदा हाईवा JH10BP-4506 एवं बरवाअड्डा थाना अंतर्गत एक बालू लदा ट्रैक्टर H01384 को पकड़ा गया। इस दौरान दोनों वाहन को बिना परिवहन चालान के परिवहन करते पकड़ा गया। इधर जांच दल को देखते ही दोनों वाहनों के चालक वाहन को छोड़कर फरार हो गये। पकड़े गए दोनों वाहनों के विरूद्ध संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई।

खान निरीक्षक, बिनोद बिहारी प्रमाणिक के नेतृत्व में जांच की गई तथा जांच दल में नवनियुक्त खान निरीक्षक, विजय करमाली, सुमित प्रसाद, बसंत उरांव एवं आवंटित पुलिस बल उपस्थित थे।

गौरतलब है कि बालू की हो रही तस्करी की खबर को मिरर मीडिया लगातार प्रमुखता से दिखलाते आया है कि कैसे दलदली के रास्ते बरवा जीटी रोड के पास हाईवा पहुंचती है और वहां से गंतव्य की ओर प्रस्थान करती है इस दौरान वाहनों का एस्कॉर्ट भी सिंडिकेट के द्वारा किया जाता है बीते दिनों हुई कार्रवाई में हाईवा और कार की जब्ती में इस बात का पुलिस ने भी खुलासा किया है लेकिन अवैध कारोबारीयो पर इसका असर देखने को नहीं मिल रहा है आलम ये है कि धड़ल्ले से रोजाना 60 से 70 हाईवा द्वारा अवैध बालू का कारोबार बद्दस्तूर जारी है। बेजरा और सिजुआ घाट से दिन में ही बालू तस्कर नदी से निकलवाकर बालू का भंडारण करवा लेते हैं और शाम ढलते ढलते वाहनों की एंट्री शुरू हो जाती है।

सघन जांच कर कार्रवाई करने की जरूरत

गौरतलब है कि NGT 2016 से ही लागू है। ऐसे में लगातार बालू का अवैध खनन कर तस्करी किया जाना रोक को चुनौती देता है और उल्लंघन भी है। जबकि इस अवैध कारोबार के लिए रास्ते में पैसे भी वसूले जा रहें हैं जिससे बालू के उठाव से लेकर बिक्री तक काफी ऊँचे दामों में बेचा जा रहा है और अवैध कमाई की जा रही है। हालांकि खनन टास्क फ़ोर्स के अनुसार स्थानीय थाना से लेकर इसमें सभी की जिम्मेवारी बनती है कि कैसे बालू का अवैध कारोबार पर रोक लगे यहाँ किसी एक की जिम्मेवारी नहीं बनती। इन सब के बावजूद लगातार अवैध बालू का कारोबार ना सिर्फ स्थानीय पुलिस को चुनौती है बल्कि खनन विभाग, NGT सहित जिला प्रशासन को भी चुनौती दी जा रही है।

फिलहाल इस तस्करी में प्रति हाईवा की वसूली किये जाने की जो बातें सामने आ रही है इन्हें वाहनों से किसके इशारे पर वसूलने की जिम्मेदारी मिली है इसके पीछे किसका हाथ है इसकी सघन जांच कर कार्रवाई करने की जरूरत है तभी पूरी नेक्सस का पर्दाफाश हो सकता है। वहीं अब उपायुक्त के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा लगातार सघन अभियान चलाया जा रहा है। इससे बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया है।

TAGGED:
Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....