धनबाद: बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय कुलपति, वित्त सलाहकार – एफए को पद से हटाने के बाद गुरुवार को सीसीडीसी डॉ अशोक कुमार माजी और प्राक्टर डॉ. सुधिंता सिन्हा को पद से हटा दिया गया।
राजभवन से दोनों को पदमुक्त करने का आदेश जारी होते ही तत्काल यह कार्रवाई की गयी। दोनों के खिलाफ अब विभागीय कार्रवाई चलेगी। राजभवन ने यह भी आदेश दिया है कि भविष्य में दोनों कभी भी प्रशासनिक पद पर नहीं रहेंगे। हालांकि दोनों पदों को अब कौन संभालेंगे इस संबंध में कोई आदेश जारी नहीं किया गया है।
आदेश के बाद डा. सुधिंता को मनोविज्ञान, डॉ माजी को अर्थशास्त्र विभाग में भेजा दिया गया है l उन्हें अब पहले की तरह बतौर शिक्षक काम करना होगा।दोनों भविष्य में कभी एचओडी भी नहीं बन पायेंगे।
बता दें कि प्राक्टर पर कार्रवाई उनके प्रभारी रजिस्ट्रार के कार्यकाल को लेकर हुई है। पूर्व कुलपति डॉ शुकदेव भोई के कार्यकाल में उन्हें प्रभारी रजिस्ट्रार बनाया गया था। बाद में जुलाई में पीके राय कॉलेज के प्राचार्य डॉ कौशल कुमार को प्रभारी रजिस्ट्रार बनाया गया।
वहीं इस कार्रवाई से विवि में हड़कंप है चर्चा का बाजार गर्म है कि अब अगला नंबर किसका है।पूर्व कुलपति के कार्यकाल में जिन शिक्षकों को विभिन्न पदों पर बैठाया गया था, उनकी धड़कने बढ़ी हुई हैं।