Homeधनबाददो दशकों बाद जगी आस: बलियापुर अंचल में जल्द बनेगी पहाड़पुर से...

दो दशकों बाद जगी आस: बलियापुर अंचल में जल्द बनेगी पहाड़पुर से सिंदूरपुर तक सड़क

बलियापुर: बीते दो दशकों से लंबित पहाड़पुर से सिंदूरपुर सड़क निर्माण की मांग अब पूरी होने की उम्मीद जगी है। शनिवार को ग्रामीणों ने अंचल अधिकारी बलियापुर, प्रवीण कुमार सिंह को एक लिखित आवेदन सौंपकर इस दिशा में पहल करने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क नहीं होने के कारण बच्चों को स्कूल जाने में भारी परेशानी होती है और ग्रामीणों को रोजमर्रा के आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

ग्रामीणों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए अंचल अधिकारी ने त्वरित संज्ञान लिया और राजस्व उप निरीक्षक, अंचल निरीक्षक एवं अंचल अमीन के साथ मिलकर संबंधित स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बताया कि प्रस्तावित सड़क मार्ग का एक बड़ा हिस्सा अनाबाद (सरकारी) भूमि से होकर गुजरता है, जबकि कुछ भाग रैयती जमीन पर भी स्थित है। उन्होंने कहा कि संबंधित रैयतों से बात कर समाधान निकाला जाएगा, अन्यथा अधिग्रहण की प्रक्रिया के लिए सरकार को प्रतिवेदन भेजा जाएगा।

निरीक्षण के दौरान पहाड़पुर एवं सिंदूरपुर के सैकड़ों महिला-पुरुष ग्रामीण भी मौके पर मौजूद थे। ग्रामीणों ने बताया कि यह सड़क पिछले 20 वर्षों से लंबित है। कई पदाधिकारी आए और चले गए लेकिन किसी ने ठोस पहल नहीं की। वर्तमान अंचल अधिकारी द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई से ग्रामीणों के बीच उम्मीद की नई किरण जागी है।

ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क के निर्माण से दोनों गांवों के लोगों को आवागमन, शिक्षा, चिकित्सा और बाजार तक पहुंचने में अत्यधिक सुविधा होगी।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular