दो चार दिनों के बाद हो जाएगा बिजली में सुधार:मंगल कालिन्दी

Anupam Kumar
1 Min Read

जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिले सहित राज्य में बिजली का संकट बना हुआ है जिससे आम लोगों का जीवन त्राहिमाम हो गया है गर्मी ने आम लोगों का जीना मुहाल कर दिया है खासकर गैर कंपनी इलाकों में। झारखण्ड में बिजलीं की संकट को लेकर सीएम से लेकर विधायक तक बिजलीं की व्यवस्था को सुधारने में अपना -अपना समय देने लगे है। एक तरफ सीएम हेमंत सोरेन 1690 करोड़ जेबीवीएनएल को देकर बिजलीं की व्यवस्था को सुधारने में लगे है तो वही जिले पंचायत और बस्तियों में बिजलीं की सुधार हो जिसको लेकर बिधायक जनप्रतिनिधि भी एक्टिव हो गए है। इसी क्रम में जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र में बिजलीं पानी को लेकर जनता को हो रही परेशानी को देखते हुए बिधायक मंगल कालिंदी लगातार अपने क्षेत्र में दौरा कर बिजलीं की व्यवस्था से निजात दिलाने में एक्टिव दिख रहे है और इसको लेकर क्षेत्र की जनता से लगातार रूबरू हो रहे है। वही सभी को भरोसा दिलाया है कि बिजली एक दो दिनों में ठीक हो जाएगी। इसके लिए मंगल कालिंदी बिजली विभाग के प्रशासनिक अधिकारियों से मिले और तमाम तरह की बिजलीं की व्यवस्था को लेकर हो रही परेसानी से निजात दिलाने को कहा है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *